भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर13जनवरी25*चोरी का आरोप लगाकर बिस्किट व्यवसायी ने नाबालिक को पीटा*
भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के बिस्किट व्यवसायी ने नाबालिक को चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई कर दिया है। पिटाई के कारण नाबालिक मौके पर बेहोश हो गया। मोहल्ले के विक्की,सैफ , और साकिब पर पिटाई का आरोप लगा है। नाबालिक को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नाबालिक के परिजन का कहना है कि बच्चे बिस्किट दुकान के पास खेल रहे थे इसी बीच बिस्किट व्यवसाय ने बच्चों को पकड़ लिया और बच्चे पर चोरी का आरोप लगा कर पहले बच्चे के शरीर के ऊपर ठंडा पानी डाला और उसके बाद बेल्ट और रोड से पीटा गया है।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..