पुलिस कार्यालय, भागलपुर
दिनांक- 13.04.2023
भागलपुर13अप्रैल*बायपास टी०ओ०पी० अन्तर्गत जप्त अवैध बालू अलदे ट्रैक्टर का जप्ती के संबंध में।
भागलपुर जिला के बायपास टी०ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक-13.04.2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कोईली खुटहा रेलवे स्टेशन के निकट बिना चालान के अवैध बालू लोड कर ट्रैकटर से ढुलाई किया जा रही है।
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रेतर कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर डॉ० गौरव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था), भागलपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें बायपास टी0ओ0पी0 के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। उक्त दल के द्वारा जब कोयली खुटहा रेलवे स्टेशन के निकट छापामारी किया गया तो छः (06) महिन्द्रा ट्रैकटर पर बालू लदा पाया गया एवं सभी ट्रैकटर चालक फरार पाये गये। खान निरीक्षक, जिला खनन कार्यालय, भागलपुर के द्वारा जब जांच किया गया तो पाया गया कि उक्त सभी छः (06) ट्रैकटर पर कुल छः सौ (600) cft बालू लदा है। सभी ट्रैकटर बालू सहित जप्त कर सुसंगत धाराओं में काण्ड दर्ज करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी :- छ: (06) महिन्द्रा ट्रैकटर प्रत्येक पर 100 cft बालू।
भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर ।
पुलिस कार्यालय, भागलपुर ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भोपाल28जून25*खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के दिए निर्देश*
रोहतास28जून25*मृतक के परिजनो से मिले मंत्री जमा खान, परिवार को दिया गया 4 लाख मुआवजा;
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*