November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर13अगस्त23*कृत्रिम अंग हाथ पैर एवं पोलियोग्रस्त दिव्यांगोंजनों को वितरण कार्यक्रम शिविर के माध्यम से किया गया।

भागलपुर13अगस्त23*कृत्रिम अंग हाथ पैर एवं पोलियोग्रस्त दिव्यांगोंजनों को वितरण कार्यक्रम शिविर के माध्यम से किया गया।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।

भागलपुर13अगस्त23*कृत्रिम अंग हाथ पैर एवं पोलियोग्रस्त दिव्यांगोंजनों को वितरण कार्यक्रम शिविर के माध्यम से किया गया।

आज दिनांक 13 अगस्त 2023 दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे स्थानीय टिबरेवाल धर्मशाला, चुनहारी टोला भागलपुर, कृत्रिम अंग हाथ पैर एवं पोलियोग्रस्त दिव्यांगोंजनों को वितरण कार्यक्रम शिविर के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम भारत विकास विकलांग न्यास के सेवा प्रभाग और संस्कार प्रकोष्ठ के अंतर्गत दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय भागलपुर के मुख्य प्रशासीका वी के अनिता दीदी,मुख्य शिविर के व्यवस्थापक एवं लक्ष्मी नारायण सेवा समिति एवं सेवा समाज सेवी परिवार भागलपुर के श्याम सुंदर मस्कारा, डॉक्टर महेश प्रसाद राय,विशेषज्ञ पटना के डॉक्टर दयानंद प्रसाद अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अध्यक्षाश्री मति सुनीता सराफ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। आज उपस्थित 76 रोगियों को संस्था के द्वारा निर्मित कृत्रिम अंग निशुल्क प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि 9 जुलाई 2023 को 120 रोगियों की जांच माप शिविर में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से की गई थी। पूर्व शिविर में पाए गए जांचोपरांत योग एवं जरूरतमंद रोगियों का चयन किया गया था।शिविर का लाभ बिहार के विभिन्न जिलों एवं झारखंड राज्य के पीड़ित के बीच कृत्रिम अंग वितरण किया गया। पीड़ित मानव सेवा को पाकर रोगी और उनके अनेक सहयोगी भावबिहवाल थे और उन्होंने इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
वैसे रोगी जिनके पास एक पाव, किसी के दोनों पांव,किसी के हाथ पूर्ण अपंग थे उन्हें अंग प्राप्ति से आत्मनिर्भरता एवं स्वाबलंबी होने का एहसास प्राप्त कर समाज के मुख्यधारा से जुड़ाव प्राप्त हुआ। मोहम्मद मकसूद(पिथवा), भूदेव दास(नवगछिया), सुभाष कुमार (मिर्जापुर सबौर ),प्रतिमा कुमारी (घोंघा),मृत्युंजय कुमार (मुंगेर), अमरजीत कुमार पासवान (साहिबगंज), झारखंड आदि को लगाए गए अंग रोमांचकारी एवं अद्भुत जीवनदायी रहे। वी के अनीता एवं वी के शशिकला ने इस समाज सेवा के कार्य को ईश्वरीय अनुभूति एवं अलौकिक कार्य की संशा दी ।श्याम सुन्दर मस्कारा ने बिहार में बहार एवं 21वीं सदी का अपंगता मुक्त बिहार का संकल्प दोहराया।
इस कार्यक्रम में अभिषेक जैन, मोहनलाल चौधरी, प्रवीण अग्रवाल, राजकुमार खेतान, अशोक चमरिया, मीनू सालारपुरिया, कुसुम मवांडिया, ज्योति खेतान, संध्या महेशका,लता गोयनका ने समर्पित भाव से उपस्थित रहकर पीड़ित मानव सेवा करते रहने का संकल्प दोहराया एवं भविष्य में भी ऐसे शिविर के आयोजन की वचनबद्धता दी।।