भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर11जून24*सभ्यता शरीर है तो संस्कृति उसकी आत्मा- रमेश मणि पाठक
दिनांक 11 जून 2024 दिन मंगलवार को भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के तत्वाधान में सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदि रनरगाकोठी में चल रहे नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के दसवें दिन का प्रारंभ पटना विभाग के निरीक्षक रमेश मणि पाठक एवं प्रवासी कार्यकर्ता गंगा चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
रमेश मणि पाठक ने कहा कि संस्कृति व्यक्ति के मन और आत्मा की आवश्यकता को पूर्ण करती है। सभ्यता शरीर है तो संस्कृति उसकी आत्मा है। संस्कृति के अंतर्गत जीवन आदर्श ,परंपराएं ,दर्शन, भक्ति ,आस्था, दया, सेवा, एकता, आदर, कला ,संगीत आदि आते हैं। हम सभी को अपनी इस नित नूतन चिरपुरातन भारतीय संस्कृति को जानना चाहिए उसको अपने व्यवहार में उतरना चाहिए।
रामचंद्र आर्य ने कहा कि विद्या भारती के चार आयाम संस्कृत बोध परियोजना ,पूर्व छात्र परिषद, विद्वत परिषद एवं शोध है। लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए विद्या भारती द्वारा स्थापित आयामों की अनुपालन एवं मूल्यांकन आवश्यक है। विद्या भारती का कार्य कई वर्षों से चलने के कारण अपने विद्यालय में पढ़े हुए छात्र बड़ी संख्या में समाज में प्रतिष्ठित हो चुके हैं। पूर्व छात्र से सतत संपर्क बनाकर विद्यालय एवं प्रांत स्तर पर पूर्व छात्र परिषदों का संगठन सक्रिय है जो पूर्व छात्र पोर्टल पर भी है। इससे उनके संस्कार का तो पुनर्जागरण होता है साथ ही उनकी व्यक्तिगत एवं आर्थिक रूप से सक्रिय सहभागिता रहती है।
सतीश कुमार सिंह ने कहा कि दक्षिण बिहार प्रांत में चलने वाले शिशु मंदिर विद्या मंदिर विद्यालय के आचार्य नियमावली को विस्तार पूर्वक बताया।
इस अवसर पर उमाशंकर पोद्दार, राकेश नारायण अम्बष्ट,ब्रह्मदेव प्रसाद, सतीश कुमार सिंह, राजेश कुमार, परमेश्वर कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजीव पाठक ,जयंत मिश्र, शशि भूषण मिश्र, आलोक कुमार ,चंद्रशेखर कुमार एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी ,शशि भूषण मिश्र
More Stories
बाँदा13अक्टूबर25*बांदा में युवक ने अपनी बाइक को लगाई आग, टीवीएस एजेंसी के सामने हुआ हंगामा*
लखनऊ13अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या13अक्टूबर25*नगर पंचायत माँ कामाख्या की बोर्ड बैठक में विकास के कई प्रस्ताव पारित