नाथनगर भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर11जुलाई24क्रूरता : महिला ने ससुराल वालों की पुलिस से शिकायत की तो तीन साल की बच्ची पर फेंका खौलता दूध
गर्म दूध से तीन वर्षीय बच्ची रण का गुप्तांग बुरी तरह झुलस ता गया है, मायागंज अस्पताल ये में भर्ती है नाथनगर थाना क्षेत्र के श्री रामपुर में
महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई तो संसुराल वालों ने उनकी तीन साल की मासूम बच्ची पर खौलता हुआ – गर्म दूध फेंक दिया,
जिससे बच्ची बुरी तरह झुलस गयी है।खासकर उसके प्राइवेट पार्ट में गहरा जख्म हो गया है। बच्ची फिलहाल मायागंज अस्पताल में इलाजरत है। मामला 30 जून का बताया जा रहा है। बच्ची की मां का कहना है कि नाथनगर पुलिस ने घटना के बाद आरोपितों को थाना लायी थी, लेकिन यहीं से बरी कर दिया गया।
ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप
पीड़ित महिला रिकू देवी ने बताया कि ससुराल के लोग उन्हें प्रताड़ित व मारपीट करते हैं। जिसमें उनका पति भी परिजनों के साथ मिला है।उन्होंने थाने में पति, भैसुर, गोतनी, सास, ससुर को नामजद करते हुए शिकायत की थी। महिला का कहना है कि उसके पति गुजरात में मजदूरी करते हैं, लेकिन वह सभी के साथ मिलकर उसे घर से भगाने में लगे हैं. महिला कहा कि ससुराल के लोगों ने मानवीय संवेदना को तार-तार करते हुए उनकी तीन साल की बच्ची पर खौलता दूध फेंक दिया। जिससे बच्ची के कमर के नीचे का हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया है।
महिला ने बताया कि जब वह बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगी तो परिजनों से इसका विरोध किया उसका इलाज घर पर ही कराने की बात करने लगे।इस बात का उसने कड़ा विरोध किया और बच्ची को लेकर बच्ची को सदर अस्पताल ले जाने का भी परिजनों ने किया विरोध नाथनगर थाना पहुंची थाना में पुलिस पदाधिकारियों ने उसे सदर अस्पताल जाकर बच्ची का इलाज कराने को कहा। बच्ची की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे मायागंज रेफर कर दिया।इधर, नाथनगर के इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने कहा कि महिला का ससुराल वालों के साथ पुराना विवाद चलता है। बच्ची पर गर्म दूध डालने की बात से परिवार वालों ने इनकार किया है। साथ ही कहा कि घटना का सत्यापन बच्ची के बयान पर किया जायेगा। बच्ची आपने स्वर में दादी का नाम लेकर बोल रही है ,की दादी गर्म दूध मेरे पर फेकी है दादी गंदी है।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए