भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
भागलपुर08अगस्त23*मुजाहिद पुर थाना के अंतर्गत विषहरी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
आज दिनांक 8 अगस्त 2023 को मुजाहिद पुर थाना के अंतर्गत विषहरी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सहायक कमांडर श्री अभिषेक कुमार ने की जबकि संचालन प्रोफेसर एजाज अली रोज ने की बैठक में मौजूद मोजाहिदपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी श्री मनमोहन सिंह श्री जियाउद्दीन एवं जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम के साथ तकी अहमद जावेद विषहरी पूजा के संरक्षक भगवान यादव उपाध्यक्ष श्यामल मिश्रा श्री संजय हरि, चंदन शाह ,मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद बदरुद्दीन, मोहम्मद मेहताब ,मोहम्मद आफताब ,अनवर खान ,श्री सूरज, श्री मुकेश के अलावा काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य मौजूद थे बैठक के बाद सभी लोगों ने कमांडर द्वारा फ्लैग मार्च निकाला मुजाहिदपुर, हुसैनपुर ,जरलाही गुरहट्टा चौक बौसी रोड होते हुए थाना मुजाहिद पुर में समाप्त किया गया इस मौके पर सभी लोगों ने शांति सद्भाव को बनाने के लिए अपना अपना विचार रखा और आने वाले विषहरी पूजा में सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में मजबूती के साथ मौजूद रहेंगे।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*