भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर07अप्रैल24*श्री रामनवमी की निमित भगवा क्रान्ति की बैठक हुई।
आज श्री रामनवमी की निमित भगवा क्रान्ति की बैठक विकास चौहान की अध्यक्षता में भगवा क्रांति द्वारा शहर में हर साल की तरह जिस प्रकार भ्व्य रूप से विराट शोभा यात्रा निकाली जाती है ठीक उसी प्रकार इस साल श्री रामल्ला की अयोध्या जन्मभूमि में पुनः आगमन पर खाश श्री रामल्ला की अयोध्या स्थापित मूर्ति शोभा यात्रा में खाश आकर्षण व हमेशा की तरह अलग अलग जगहों से विभिन्न प्रकार के ढोल एवं नगाड़ों के साथ निकाला जाएगा। जिसके लिए पूरी सरंचना के लिए भगवा क्रान्ति की कार्यकर्ता बैठक की गई। जिसमें उपस्थित भगवा क्रांति के शुभम, अतुल्य, किशन, नवदीप, विशाल, वेद प्रकाश एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*