भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ताUp aajtak
भागलपुर07अगस्त2023*मारवाड़ी महाविद्यालय के छात्रावास मे गन्दा पानी एकत्रित होने से छात्रों को पढ़ाई में हो रही असुविधा।
पिछले कई दिनों से मारवाड़ी महाविद्यालय के छात्रावास में शहर में हो रहे भारी बारिश के वजह शहर के कई हिस्सों की गंदे पानी बहकर छात्रावास में इकट्ठा हो रहा। जिसके वजह से वहां रह रहे छात्रों को पढ़ाई करने में भीषण समस्या हो रही है। इस बात की जानकारी छात्रों ने कई बार छात्रावास अधीक्षक व कॉलेज प्राचार्य को दिया लेकिन इस और लगभग 2 दिन बीत जाने के बाद भी किसी की नजर नहीं पड़ी। तब जाकर वहां के छात्रों ने जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत व मारवाड़ी महाविद्यालय अध्यक्ष शुभम कुमार झा को दिया तब इन लोगों ने छात्रों की समस्या प्रभारी प्राचार्य शिव प्रसाद यादव से मिलकर लिखित रूप में दिया वह मौखिक सारी घटनाओं को बताया। छात्रावास के छात्र व जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत ने कहा कि वहां की स्थिति काफी भयावह है वह किस तरह से आज छात्र रह रहे हैं यह कहने की बात नहीं है छात्रावास के नीचे के कमरे में लगे 2 फीट पानी में छात्र किसी तरह रह रहे हैं उस पानी में कई जहरीले सांप वह कई कीड़े मकोड़े करते नजर आ रहे हैं जो कि कभी भी किसी छात्रों के साथ अनहोनी हो सकती है।
उसके बाद प्राचार्य महोदय छात्रावास पहूंच समस्याओं का मुआयना किए ।
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*