भागलपुर
रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर06अगस्त23*लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा ने निकाला प्रतिरोध मार्च, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन*
भागलपुर में गुरुवार रात अनशन पर बैठे भाजपा नेताओं व पत्रकार को घसीटने व लाठीचार्ज करने का मामला तूल पकड़ लिया है। आज भाजपा नेताओं कार्यकर्तओं ने शहर के भगत सिंह चौंक से कमिश्नर ऑफिस तक प्रतिरोध मार्च निकाला। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। दरअसल बीते मुहर्रम की रात काली मन्दिर में पत्थरबाजी की गई थी जिसके बाद असमाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडे अनशन पर बैठे थे। तीन दिन बाद गुरुवार रात रोहित पांडे व उनके समर्थको को घसीटते हुए व लाठीचार्ज करते हुए पुलिस थाना ले गयी थी इस दौरान न्यूज़ कवर कर रहे निजी टीवी चैनल के पत्रकार को घेरकर पुलिस वालों ने लाठियां बरसाई जिसके बाद भाजपा और उग्र हो गयी है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25 * “छातापुर को चाहिए अब नेतृत्व और ईमानदार विकास”*
वाराणसी12जुलाई25*वाराणसी में 65 मीटर से ऊपर गंगा का जलस्तर, दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो रही बढोत्तरी,
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें