भागलपुर से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
भागलपुर06अगस्त23*दंडाधिकारी के खिलाफ अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा , कहा जब तक दंडाधिकारी प्रथम सुजीत कुमार बाजपेई रहेंगे सभी अधिवक्ता कोर्ट का करेंगे बहिष्कार*
लोगों को न्याय दिलाने वाले और न्याय का पाठ सिखाने वाले अधिवक्ता आज खुद अपने ही दंडाधिकारी के द्वारा किए जा रहे अत्याचार से परेशान हैं और उनके खिलाफ भागलपुर जिला विधिक संघ के द्वारा आम सभा का आयोजन जिला विधिक संघ के सभागार में किया गया | आम सभा के दौरान जिला विधिक संघ के सभी अधिकारियों और सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि भागलपुर कोर्ट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रथम सुचित बाजपेई के द्वारा सभी अधिवक्ताओं और न्यायालय कर्मियों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया जाता है , जिनसे उन सभी को कार्य करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | आमसभा के दौरान यह पारित किया गया कि जब तक दंडाधिकारी भागलपुर कोर्ट में प्रतिनियुक्त रहेंगे सभी अधिवक्ता उनके कोर्ट का बहिष्कार करेंगे | जिला विधिक संघ के महासचिव विमल कुमार विमल ने बताया कि दंडाधिकारी प्रथम सूचित बाजपेई के द्वारा जिस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और अधिवक्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जाता है ,इसकी सूचना हाई कोर्ट ,चीफ जस्टिस पटना और प्रदेश विधिक संघ दंडाधिकारी प्रथम के रूप में सूचित बाजपेई कार्यरत रहेंगे उस कोर्ट में काम नहीं करेंगे | साथी जिला विधिक संघ के महासचिव ने कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द से जल्द पूरी नहीं की जाती है तो वह सभी आगे आंदोलन करेंगे |आम सभा के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता और न्यायालय कर्मी मौजूद थे |
More Stories
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना