February 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर04जनवरी25*सुलतानगंज थाना अंतर्गत अपहरण कर हत्या मामले में 05 अभियुक्त गिरफ्तार।

भागलपुर04जनवरी25*सुलतानगंज थाना अंतर्गत अपहरण कर हत्या मामले में 05 अभियुक्त गिरफ्तार।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर04जनवरी25*सुलतानगंज थाना अंतर्गत अपहरण कर हत्या मामले में 05 अभियुक्त गिरफ्तार।

हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं मोबाईल तथा मृतक का सीम एवं कपड़ा बरामद।

दिनांक-30.12.24 को सुलतानगंज थाना में एक महिला के अपहरण के संबंध में सुधीर प्रसाद के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था। जिसमें सुधीर प्रसाद के द्वारा उल्लेख किया गया था कि दिनांक-27.12.24 को मृतक घर से जमुई के लिए निकली थी। इस संबंध में सुलतानगंज थाना कांड सं0-632/24 दिनांक 30.12.24 को सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त गठित टीम द्वारा कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनिकी टीम के सहयोग से दिनांक 02.01.25 को उक्त अपहृत महिला का शव बांका जिला के बदुआ नदी के कुमरैल घाट से बरामद किया गया तथा कांड में संलिप्त कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। FSL टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया है। घटना में प्रयुक्त हथियार, अभियुक्तों द्वारा घटना के दौरान पहने गये कपड़े, मृतका का सिमकार्ड एवं अभियुक्तो ‘द्वारा इस्तेमाल किये गये मोबाईल बरामद किया गया है।अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछ-ताछ के दौरान पता चला कि अपहृत महिला की हत्या थाना को सूचना एवं आवेदन देने के 03 दिन पूर्व अपहरण के दिन ही दिनांक 27.12.24 की रात्रि में ही कर दी गई थी, जिसका साक्ष्य अभियुक्त के बयान एवं मोबाईल से भी बरामद किया गया है। अभियुक्तों के बयान से यह पता चला है कि इनके द्वारा मृतक के साथ दुष्कर्म की घटना भी कारित की गई जिसकी सत्यापन हेतु साक्ष्य संकलन किया गया है। घटना का कारण प्राथमिक अनुसंधान में पैसे के लेन-देन के कारण ये घटना कारित की गई है। मृतक, अभियुक्त राजीव रंजन की चचेरी मामी लगती थी जिससे पूर्व में पैसे की लेन-देन की बात को लेकर घटना की गई है। पूछ-ताछ के दौरान ये भी बताया कि सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से पैसा की ठगी भी करते थे। जिसका साक्ष्य अभियुक्त के मोबाईल से बरामद किया गया है।बरामदगी :-01. राजीव रंजन के पास से 04 मोबाईल (एक मोबाईल में मृतक का सीम लगा हुआ),02. श्रवण कुमार के पास से 01 मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू,03. मृतक का वस्त्र- साड़ी, स्कार्फ एवं स्वेटर,04. अजय मांझी के पास से 01 मोबाईल। गिरफ्तारी विवरणी :-01. राजीव रंजन, पे०-शंकर रविदास, सा०-बिशनपुर,02. श्रवण कुमार, पे०- रविन्द्र प्रसाद सिंह, सा०-कुमरैल,03. दिलीप गिरी उर्फ कांकटा उर्फ बाबा, पे० तनिक गिरी, सा०-विशनपुर, सभी थाना-बेलहर,04. संतोष यादव, पे०-परमानंद यादव, सा०-चिल्कार डुमरिया, थाना-रजौन,05. अजय कुमार मांझी, पे०-बासुदेव मांझी, सा०-कुमरैल, थाना-बेलहर, सभी जिला-बांका को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में छापेमारी दल की विवरणी :-
पु०नि० संजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष, सुलतानगंज थाना।
पु०नि० रंजीत कुमार, प्रभारी डी०आई०यू०।पु०नि० परमेश्वर सहनी एवं धनंजय कुमार, डी०आई०यू०।पु०अ०नि० संजय कुमार मंडल, अनुसंधानकर्ता, सुलतानगंज थाना।
पु०अ०नि० सुशील राज, अभय कुमार एवं एजाज रिजवी, डी०आई०यू० । पु०अ०नि० प्रमोद कुमार, संजय कुमार यादव, सुलतानगंज थाना।परि०पु०अ०नि० सागर एवं प्रणव प्रकाश ठाकुर, सुलतानगंज थाना।सि0/52 चंद्रभूषण कुमार एवं BSAP महिला सि०/771 पूजा कुमारी, सुलतानगंज थाना।सि० / अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रकाश कुमार एवं बच्चन राम, तथा CIAT सुजीत कुमार, डी०आई०यू० ।पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था अंगरक्षक एवं स्ट्राइकिंग गार्ड।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.