January 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर04जनवरी24*भागलपुर शहर में घूम घूमकर अक्षत वितरण का कार्यक्रम चलाया गया।

भागलपुर04जनवरी24*भागलपुर शहर में घूम घूमकर अक्षत वितरण का कार्यक्रम चलाया गया।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)

भागलपुर04जनवरी24*भागलपुर शहर में घूम घूमकर अक्षत वितरण का कार्यक्रम चलाया गया।

आज भागलपुर के वार्ड नंबर 41 के समाजसेवी पिंकू यादव पूरे भागलपुर के वार्ड नं 40,41,42,43,44,45,46,47,48,49, 50,51 में अक्षत दे कर अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी को 500 बरसो का वनवास पूरा किया इस दिन राम लला आपने जगह पर आ जायेंगे ।और उनकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी आपने अपने घरों में दिया जलाए और दिवाली मनाये और बोले की सात दिन का अस्थयाम कीर्तन का भी आयोजन किया गया है राम जानकी ठाकुरवारी अम्बे रोड हुसैनाबाद आकर पुण्य के भागी बने,
विश्व के रामभक्तों से निवेदन ।।
माताओं, बहनों एवं भाइयों,
आगामी पौष शुक्ल, द्वादशी, विक्रम संवत् 2080, सोमवार (दिनांक 22 जनवरी, 2024) के शुभदिन, प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को, श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी।
इस अवसर पर अयोध्या में अभूतपूर्व आनन्द का वातावरण होगा। आप भी प्राण- प्रतिष्ठा के दिन (पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे के मध्य) अपने ग्राम, मोहल्ले, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस-पड़ोस के रामभक्तों को एकत्रित करके, भजन- कीर्तन करें, टेलीविजन अथवा कोई पर्दा (L.E.D., स्क्रीन) लगाकर अयोध्या का प्राण- प्रतिष्ठा समारोह समाज को दिखायें, शंखध्वनि, घंटानाद, आरती करें, प्रसाद वितरण करें।कार्यक्रम का स्वरूप मंदिर केन्द्रित रहे, अपने मंदिर में स्थित देवी-देवता का भजन- कीर्तन-आरती-पूजा तथा ” श्रीराम जय राम जय जय राम” विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करें। इसके साथ हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते हैं। सभी देवी-देवता प्रसन्न होंगे, वातावरण सर्वत्र सात्विक एवं राममय हो जायेगा। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन द्वारा सीधे प्रसारित किया जायेगा, अनेक चैनलों के माध्यम से भी प्रसारण किया जायेगा।प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सायंकाल सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए दीपक जलाएँ: दीपमालिका सजायें, विश्व के करोड़ों घरों में दीपोत्सव मनाया जाये।
आपसे निवेदन है कि प्राण-प्रतिष्ठा दिन के उपरान्त प्रभु श्रीरामलला तथा नवनिर्मित मंदिर के दर्शन हेतु अपने अनुकूल समयानुसार अयोध्याजी में परिवार सहित पधारें। श्रीराम जी की कृपा प्राप्त करें।
निवेदक : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.