September 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर02सितम्बर24*सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा अन्वी सिंह रीजनल डिबेट कंपटीशन में टॉपर।

भागलपुर02सितम्बर24*सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा अन्वी सिंह रीजनल डिबेट कंपटीशन में टॉपर।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।

भागलपुर02सितम्बर24*सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा अन्वी सिंह रीजनल डिबेट कंपटीशन में टॉपर।

भागलपुर बिहार के सेंट जोसेफ स्कूल भागलपुर की 12 वीं साइंस स्ट्रीम की छात्रा अन्वी सिंह सेंट फ्रांसिस स्कूल देवघर में आयोजित रीजनल डिबेट कंपटीशन 2024 में फर्स्ट प्राइज प्राप्त किया 31 अगस्त 2024 को देवघर के सेंट फ्रांसिस स्कूल में डिबेट कंपटीशन का आयोजन किया गया था जिसमें अन्वी सिंह ने यह उपलब्धि प्राप्त की तथा क्रिमिनल डिबेट कंपटीशन में उन्हें प्रमाण पत्र एवं शील्ड दिया गया माता-पिता एवं दादा दादी अन्य परिवार का नाम रोशन किया इसके इस उपलब्धि पर सेंट जोसेफ स्कूल स्कूल के प्राचार्य द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया एवं स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा उन्हें बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की अन्वी सिंह के पिताजी का नाम डॉक्टर धनंजय कुमार और माता का नाम मंजुला एवं दादा का नाम डॉक्टर डॉ डीएन सिंह रिटायर्ड प्रोफेसर पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ मैथ तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अन्वी सिंह केवी लाल रोड नाथनगर भागलपुर की निवासी हैं छात्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मेरे परिवार माता-पिता एवं दादाजी का मेरे करियर को बढ़ाने में विशेष योगदान रहा और मैं अपने परिवार के लिए आगे और कुछ बेहतर करना चाहती हूं और मैं एक क्रिमिनल लॉयर के लिए प्रयासरत हूं और मैं बनना चाहूंगी ताकि समाज में गरीब असहाय एवं वंचित समाज के लोगों को न्याय दिला सकूं चाचा एवं परिवार के अन्य लोग उच्च शिक्षा प्राप्त कर ऊंचे संस्थानों में सर्विस कर रहे हैं छात्र अरविंद सिंह ने बताया कि मेरी हॉबी इवेंट प्लैनिंग है तथा पब्लिक स्पीकिंग और एथलेटिक्स गेम में मुझे विशेष रूचि है अन्वी सिंह के दादा डॉक्टर डीएन सिंह ने बताया की पोती की उसे उपलब्धि पर हम परिवार वाले सारे खुश हैं इन्होंने स्कूल परिवार एवं देश और राज्य का नाम रोशन किया है, मेरी दिल से कामना है कि मेरी पोती इससे और आगे बढ़ाकर देश और राज्य शहर का नाम परिवार का नाम रोशन करें यह बात कहते कहते दादा बाबू को गए और उसकी आंखें नम हो गई दादा पोती का प्यार झलक रहा है ।उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही आदमी आगे बढ़ सकता है उनके पुत्र एवं बहू भारतीय में करनल पद पर कार्यरत है जबकि एक लड़का सर्वे ऑफ इंडिया में फर्स्ट क्लास ऑफिसर है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.