August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर बिहार21अगस्त23*रेलवे स्टेशन में शौचालय में रुपया कांवरियों से सरकारी रेट के से ज्यादा लिया जाता है।

भागलपुर बिहार21अगस्त23*रेलवे स्टेशन में शौचालय में रुपया कांवरियों से सरकारी रेट के से ज्यादा लिया जाता है।

भागलपुर बिहार21अगस्त23*रेलवे स्टेशन में शौचालय में रुपया कांवरियों से सरकारी रेट के से ज्यादा लिया जाता है।

भागलपुर से शैलेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

भागलपुर सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन में शौचालय में रुपया कांवरियों से सरकारी रेट के से ज्यादा लिया जाता है।
भागलपुर सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन परिसर में मालदा डिवीजन के द्वारा मानस शौचालय में सरकारी रेट का चार्ट भी नहीं लगाया गया है दीवाल पर और कांवरियों से सरकारी रेट से ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है पेशाब का ₹10 शौचालय का ₹10 रुपया और नहाने का ₹10 लिया जा रहा है जिसमें कई कांवरियों से पूछे जाने पर यह बताया गया है कि हम लोग से यही रेट लिया जाता है जबकि मालदा डिवीजन के द्वारा कांवरियों को सुविधा देने में कहीं कोई कसर नहीं की गई है लेकिन सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के शौचालय में यह स्थिति बनी हुई है। एक तरफ डिवीजन के द्वारा सुविधा कांवरियों को प्रदान की जाती है दूसरी तरफ वहां के ठेकेदार जो ठेका चला रहे हैं शौचालय का वह कांवरियों से ज्यादा पैसा वसूल से आ रहे हैं।

Taza Khabar