भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार 15 अप्रैल 2024* आज भागलपुर रेलवे परिसर में रेलवे कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ
भागलपुर बिहार 15 अप्रैल 2024* आज भागलपुर में रेलवे परिसर में रेलवे कोच रेस्टोरेंट का शुभ आरंभ किया गया जिसमें चंदन राज प्रोपराइटर कर कैटरिंग के द्वारा किया गया और चंदन कुमार शाह जो कि मैनेजर इस रेस्टोरेंट के हैं उनकी आज बेटी जो की दसवां वर्षगांठ जन्मदिन के अवसर पर किया गया वैष्णवी कुमारी का इसके जन्मदिन पर आज रेस्टोरेंट का शुभ आरंभ किया गया केक काटकर और रेस्टोरेंट का फीता कटवा कर आज रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया जिसमें रेस्टोरेंट में ग्राहकों को कई तरीके का फैसिलिटी भी दिया गया है। लोफाइनेंस पिज़्ज़ा भी कस्टमर अगर डिमांड करते हैं तो उनको गरमा गरम दिया जाएगा मिठाई की दुकान फुली एयर कंडीशन रेस्टोरेंट है जिसमें खाने पीने की उत्तम व्यवस्था और स्नैक्स शॉप काउंटर भी है जिसमें साथ ही साथ मिठाई का भी काउंटर उपलब्ध है और चाय स्टाल और काफी स्टॉल भी इस रेस्टोरेंट में उपलब्ध है बड़े ही किफायती रेट में इस रेस्टोरेंट में ग्राहकों को सुविधा दी जाएगी चंदन राय जी का कहना है कि ग्राहकों को 10% की छूट आज के दिन दी जाएगी शुभारंभ के उपलक्ष पर भागलपुर रेलवे परिसर जो की मुख्य द्वार के सामने रेलवे कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया।
More Stories
पूर्णिया बिहार 27 सितंबर 25* फर्जीवाड़े के खिलाफ पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ का बड़ा आरोप
पूर्णिया बिहार26सितंबर25* असदुद्दीन ओवैसी का सीमांचल न्याय यात्रा, कहा पाकिस्तान से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं ,
पूर्णिया बिहार 26 सितंबर25*अंचलों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के निष्पादन के दृष्टिगत की शिकायत/डीएम