भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार*२५/०८/२४* जनजातीय परंपरा के संरक्षण को लेकर 29 सितम्बर को भागलपुर में होगा कार्यक्रम
भागलपुर। प्रज्ञा प्रवाह के द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोकमंथन (लोक परम्परा के संरक्षण का प्रयास ) से पूर्व विभिन्न क्षेत्रीय स्थानों पर प्री-लोकमंथन के आयोजन की श्रृंखला में आगामी सितंबर माह में भागलपुर में प्री लोकमंथन (अंग प्रदेश) का आयोजन किया जाना है। इसका आयोजन चिति (प्रज्ञा प्रवाह) भागलपुर एवं टेक्नो स्कूल आफ योगा के संयुक्त तत्वाधान में 29 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। उसी कड़ी में रविवार को चिति के जिला संयोजक डाॅ. राजीव शुक्ल, चिति दक्षिण बिहार प्रांत के सचिव प्रो. ब्रज भूषण तिवारी, चिति दक्षिण बिहार प्रांत के संयोजक कृष्णकांत ओझा, टेक्नो ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के निर्देशक डॉ. अंशु सिंह और भागलपुर के चिति के सक्रिय सदस्य और आगामी प्री लोक मंथन (अंग प्रदेश) के संयोजक डॉ. राहुल कुमार ने बैठक कर आगामी कार्य योजना पर चर्चा किया।
More Stories
पंजाब 08 नवम्बर 2024* दो पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ जीता तीन दिन के पुलिस रिमांड पर और
कूचबिहार06नवम्बर24*एक मुस्लिम भाई अपने दोस्तों के साथ संकटग्रस्त परिवारों को कपड़े बांटने के लिए आगे आए.
वाराणसी19अक्टूबर24*करवाचौथ को लेकर दुकानों पर महिलाओं की भीड़**