भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार*०९/०९/२४*पंडाल में विराजे गणपति बप्पा पूरा शहर भक्ति गानों से गूंज रहे इलाके
भागलपुर बिहार में गणेश चतुर्थी को लेकर शनिवार को भागलपुर में दही टोला लेन शिव कंपलेक्स नाथनगर में नूरपुर नाथनगर थाना चौक घोसी टोला अजमेरी पुल बैरियर्स समेत कई विभिन्न इलाकों में मंगल मूर्ति की प्रतिमाएं स्थापित की गई भगवान की पूजा अर्चना कर रहे उन्हें लड्डुओं का भोग आदि मिष्ठान का भोग लगाकर आरती उतारी गई इसी के साथ-साथ गणेश उत्सव को लेकर कई जग में भव्य पंडाल बनाया गया वही भागलपुर में अजमेर अजमेरी पुर बैरिया और थाना चौक के गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गई है नाथनगर सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि नाथनगर में करीब आधा दर्जन जगहों पर गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं।
वही श्री श्री 108 शर्मा चौक की 37वीं भेट सोना पट्टी में जिसमें गणेश भगवान पर 51 किलो का लड्डू का भोग लगाया गया 9.9.2024 को 56 भोग का भोग लगाया जाएगा और साथ में ही 9.9 2024 को भजन संध्या का आयोजन किया गया है
- साथ ही साथ 9और 10 .9 2024 को भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमें आपके आने तक भंडारा का आयोजन रहेगा इसके संस्थापक महंत विष्णु पांडा ,अरुण शर्मा सहक छापोलीका ,रोहित शर्मा, वासु शर्मा इत्यादि के सहयोग से गणेश पूजा का आयोजन किया गया और साथ ही साथ शिवा युवा संघ शिव कंपलेक्स दुकानदार संघ की तरफ की ओर से 15 साल से यह गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें 7.9.2024 को खिचड़ी का महाभोग का वितरण किया गया 8. 9 2024 को हवा का वितरण किया जाएगा और 9.9.2024 को खीर का महाभोग वितरण किया जाएगा जिसमें और साथ ही साथ संध्या में 6:00 बजे से जागरण का आयोजन भी रखा गया है
हर साल की भांति इस साल भी जागरण में राहुल सोनी सुप्रिया कुमारी राहुल अनु इंस्ट्रूमेंट में सीजी म्यूजिकल ग्रुप के तरफ से बालमुकुंद शर्मा जो कि हसनगंज बाल्टी कारखाना की तरफ से भजन संध्या का आयोजन बालमुकुंद शर्मा के द्वारा किया जाएगा जिसके अध्यक्ष विक्रम कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष बंटी कुमार पुरोहित भोला पंडित सदस्य गण प्रमोद अग्रवाल रणजीत पंडित गोपू मोदी सुबोध शाह विनोद साहू साहू इत्यादि के सहयोग से यह आयोजन किया गया गणेश भगवान की प्रतिमा के मूर्ति का दिलीप पंडित जो की गलती अलीगंज के रहने वाले हैं बड़े ही धूमधाम से गणेश पूजा का आयोजन भागलपुर शहर में किया जा रहा है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
पूर्णिया21दिसम्बर24*पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षक का विदाई समारोह।
नालन्दा21दिसम्बर24*जिंदा घूम रही थी पत्नी, पति पर चल रहा था हत्या का केस; जानिए कैसे खुली पोल?