भरथना इटावा 6 अगस्त*
पम्प चालक के पिता के निधन पर पालिका कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया।
नगर पालिका परिषद के सभागार में पंप चालक श्याम सिंह के पिता अंगद सिंह का बृहस्पतिवार को आकस्मिक निधन होने पर दो मिनट मौन रखकर आत्मा की शांति व शोकाकुल परिवार को ढाढस बनाए रखने की कामना की गई।शोक सभा मे पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह,अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल, प्रधान लिपिक अरविंद कुमार,संतोष यादव, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार, आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया, अरविंद सिंह रावत,अभिनव कुमार श्रीवास्तव एवं सभासद रोहित यादव व निहालउद्दीन आदि मौजूद रहे।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश