भरथना इटावा 17 अगस्त*
लकड़ी के खोखे का पटरा तोड़कर अज्ञात बदमाश ढाई हजार रुपये व सिगरेट की डिब्बी चोरी कर ले गए।
कस्बा क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के नजदीक मोहल्ला मोतीगंज में लकड़ी के खोखे में प्रॉविजन स्टोर की दुकान का सोमवार की रात अज्ञात बदमाशो ने एक पटरा तोड़कर दिया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
मंगलवार की सुबह दुकान पर पहुँचे दिव्यांग दुकानदार करन निवासी मोहल्ला बाजपेई नगर कस्बा भरथना ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने खोखे का पटरा तोड़कर गोलक से ढाई हजार रुपये व सिगरेट की सात डिब्बी चोरी कर फरार हो गए,घटना की सूचना पुलिस को दी है।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा