भरथना इटावा 10 अगस्त*पुलिस ने दो लोगो को शांति भंग में पाबंद किया।
उपनिरीक्षक ओमप्रकाश के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत तुर्कपुर गांव के बबलू के खिलाफ वाद विवाद व मारपीट किए जाने पर शांति भंग की कार्यवाई की गई।इसके अलावा मोहला गली गोदाम निवासी एक युवक को शांति भंग में पाबंद किया गया।
भरथना
दो माह का बकाया मानदेय दिलाए जाने को महिला सफाईकर्मी ने बीडीओ को प्रार्थना पत्र दिया।
क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेटियापुर के नगला आशाराम की शांति देवी के अनुसार वह बीते दो माह से लगातार शौचालय सफाई का कार्य कर रही है इसके बाबजूद अब तक मानदेय नही मिला है,पीड़िता ने अपने स्थान पर दूसरे सफाई कर्मी की नियुक्ति की आशंका जताते हुए खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा को प्रार्थना पत्र दिए जाने की जानकारी दी है।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता