बेतिया25फरवरी25*ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश,कुछ लड़कियां निकली गर्भवती.
🆚ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश,कुछ लड़कियां निकली गर्भवती…16 किशोरियों में से दो को उनकी अपनी मां ने ही गिरोह बेचा… डांस + सेक्स पैकेज होता था तय
बिहार के बेतिया में पुलिस ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा जो ऑर्केस्ट्रा के नाम पर सेक्स रैकेट चला रहा था। विवाह व् अन्य फंक्शन में लड़कियों को डांस के नाम पर भेजा जाता। 2 घंटे डांस के बाद लड़के उनके कमरों में घुसकर उनकी अस्मत लूट लेते। ऑर्केस्ट्रा स्वामी पहले ही डांस + सेक्स पैकेज की धनराशि वसूल लेता था। मिशन मुक्ति फाउंडेशन नाम की संस्था ने 16 लड़कियों को मुक्त कराया। खुद ऑर्केस्ट्रा संचालक भी इन लड़कियों को हवस का शिकार बनाते थे।
14 लड़कियां पश्चिम बंगाल और दो नेपाल की रहने वाली हैं। इन लड़कियों को नौतन, बैरिया और जगदीशपुर से बरामद किया गया है।
#Bihar
More Stories
भागलपुर 27अप्रैल25 मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
प्रयागराज27अप्रैल25*पटरी पर आ रही थी कश्मीर की आर्थिक व्यवस्था*
नई दिल्ली27अप्रैल25 पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों का पर्दाफाश: सैटेलाइट तस्वीरों से पांच गुप्त अड्डों का खुलासा*