September 24, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

बिनौर कानपुर नगर24अगस्त*आज महाकाल सेवा समिति की तरफ से एक छोटी सी पहल 

ब्रेकिंग न्यूज़
यूपी आज तक
बिनौर कानपुर नगर24अगस्त*आज महाकाल सेवा समिति की तरफ से एक छोटी सी पहल
आज महाकाल सेवा समिति की तरफ से एक छोटी सी पहल की गई है जिसमे की अध्यक्ष मयंक ठाकुर , पंकज सिंह,अनूप सिंह लखनऊ जाकaर जरूरतमंदों के लिए रक्त दान किया । और बाबा महाकाल टीम के सदस्यों से आग्रह भी किया है कि आप लोग जरूरतमंदो के लिए रक्त दान करे। ताकि उनकी जान बच सके। और साथ में ये मयंक ठाकुर के द्वारा ये भी कहा गया। कि
यदि करना हो मानव सेवा
रक्तदान है उत्तम सेवा
और बाबा महाकाल के सदस्यों ने भी लोगो की निस्वार्थ सेवा का वादा किया।

रिपोर्टर विशाल शुक्ला

Taza Khabar