बिजनौर7अक्टूबर24*माता महाकाली के जन्म उत्सव धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
नजीबाबाद। टिला स्थित श्री नवदुर्गा महाकाली मंदिर परिसर में माता महाकाली के जन्म उत्सव धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर माता महाकाली को 256 प्रकार के भोग लगाए गये एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आरती उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर परिसर को फूलों, गुब्बारों व विद्युत साज सज्जा से सजाया गया। कार्यक्रम में संस्थापक पवन कुमार अग्रवाल उनके सुपुत्र अर्चित अग्रवाल, व्यवस्थापक पन्ना लाल अग्रवाल, मंदिर कमेटी के संरक्षक हरेंद्र राजपूत, सह संरक्षक निखिल शर्मा, प्रधान पंकज कुमार अग्रवाल एडवोकेट, नकुल अग्रवाल, राजीव तागरा, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, दीपक शर्मा, ठाकुर उदय प्रताप सिंह,परविंदर सिंह वाधवा, अभिनव गुप्ता, राहुल टॉक चित्रांश अग्रवाल,अंकन गोयल, रचित अग्रवाल, सुनील ग्रोवर, गौरव वर्मा नामदेव, सुधीर अरोरा बंटी, नीरज पाल, रंजन राजपूत, विकास आर्य, सुमित प्रजापति, निखिल अग्रवाल, मयंक शर्मा लोकेश कुमार,आयुष अग्रवाल, केशव नंदन, अंकित अग्रवाल, दिव्यांश टॉक, पावनी, नेहा अग्रवाल, आरना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, दीक्षा, दीपाली, पूजा, संतोष कश्यप, निकिता, नैना कश्यप, दिव्यांशी, प्रियांशी, अर्पिता, वैष्णवी आदि का सहयोग रहा।
More Stories
कौशाम्बी10दिसम्बर24*दौलत के अंधे दो पुत्रों के बीच बटवारे को लेकर रुकी माँ की अंतिम यात्रा*
कौशाम्बी10दिसम्बर24*बीच बचाव करने गए युवक की लाठी लगने से हुई मौत,कई घायल*
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।