बिजनौर02दिसम्बर23*प्रदूषण मनुष्य के जीवन को ही नहीं बल्कि दुनिया के जीव को भी प्रभावित करता है-एड.रीता भुइयार
*अंतर्राष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस की हार्दिक बधाई*
दिवस का मतलब जागरूकता से होता है..
दो दिसंबर मानव अधिकारों के खिलाफ काम करने वाली आधुनिक गुलामी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है, क्या आप जानते हैं कि दुनिया में करोड़ों से ज्यादा लोग आधुनिक गुलामी के शिकार हैं❓ यह दिन शोषण की उन स्थितियों की याद दिलाता है, जिन्हें कोई व्यक्ति धमकियों, हिंसा, जबरदस्ती या सत्ता के दुरुपयोग के कारण मना नहीं कर सकता”
और इसका उद्देश्य मुख्य रूप से भारत में बच्चों और महिलाओं के बीच तकनीकी कौशल के विकास को प्रोत्साहित करना है।
*राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस की हार्दिक बधाई*
प्रदूषण मनुष्य के जीवन को ही नहीं बल्कि दुनिया के जीव को भी प्रभावित करता है, वर्तमान और पूर्व को ध्यान में रखते हुए यदि हम जीवन का आंकलन करें, तो देखते है कि पहले के मनुष्य ने अपने साथ साथ अन्य जीवों के जीवन को भी ध्यान में रखकर काम किया, पहले जनता के द्वारा तालाब कुवों नदी को कभी भी दूषित नहीं किया जाता था, अपने भोजन को तथा भोजन को परोसने वाले बर्तन का ध्यान हमेशा रखा जाता था, पहले मनुष्य ने प्लास्टिक और कैमिकल का उपयोग कभी भी अपने जीवन में नहीं किया, लेकिन वर्तमान में मनुष्य ने अपने भोजन और भोजन संसाधनों में कैमिकल और प्लास्टिक का भरपूर उपयोग किया है, जिसका परिणाम वर्तमान में देखा जा सकता है, वर्तमान वस्तुओ का उपयोग उतना लाभकारी नहीं है जितना की नुकसान दायक, लेकिन भौतिक संसाधनों की चमक और ऊंचा बनने की चाहता ने मनुष्य के जीवन को कब दूषित कर दिया ये पता ही नहीं चला,
धूल आईने पर थी, और चेहरा साफ करता रहा,
दूषित मन युक्त विचार था और व्यवहार पर दोष लगता रहा, बदलना स्वयं को था, और बदलाव दूसरो में देखता रहा…🙏‼️
*एड.रीता भुइयार*
नजीबाबाद जिला बिजनौर उप्र
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*