बाराबंकी8जुलाई24*स्कूल के लिए घर से निकली आठवीं की छात्रा लापता
– पीड़ित पिता पुलिस को तहरीर देकर लगाई मदद की गुहार
बाराबंकी से शोभित शुक्ला की रिपोर्ट यूपीआजतक
मसौली-बाराबंकी। थाना क्षेत्र में घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा के घर वापिस न पहुचने पर पीड़ित पिता ने मसौली पुलिस से मदद गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र मसौली के कस्बा शहाबपुर निवासी अतीक ने पुत्र स्वर्गीय मो जान ने मसौली पुलिस को बताया कि 6 जुलाई को मेरी तेरह वर्षीय पुत्री जो कि क्लास 8 की छात्रा है। विद्यालय घर से पढ़ने के लिए गयी थी। साथ में गए मोहल्ले के सभी बच्चे वापस लौट आये लेकिन मेरी पुत्री नही लौटी। तब विद्यालय जाकर जानकारी की तो पता चला कि वह विद्यालय आई ही नही है। रिश्तेदारों को फोन कर जानकारी की लेकिन कोई जानकारी नही मिल सकी। पीड़ित के मोबाइल पर एक नम्बर से काल आई थी। जब उस नम्बर पर दुबारा फोन किया गया तो उसने अपना नाम कंजी बताते हुए कहा कि वह कानपुर से बोल रहा है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
More Stories
मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*