बाराबंकी30नवम्बर24*सारे तीरथ एक ही द्वारा महादेव दरबार बा
बाराबंकी। शनिवार को महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय लोक गायक कलाकार जमुना प्रसाद कनौजिया ने अपनी प्रस्तुति भगवान शिव की स्तुति, “सारे तीरथ एक ही द्वारा महादेव दरबार बा, अयोध्या काशी मथुरा, यही पे चारों धाम बा।” की मनमोहक प्रस्तुति दी। साथी गायिका मोहिनी ने, ओ माई हो तनी आ जइतिव भक्तिगीत प्रस्तुत किया। इसके बाद जमुना और मंजू द्वारा युगल गीत, रेहनी गांव वाली धइके जमिनिया हो, हमहूँ बसबै शहरिया ना, शहर से सुंदर गांव की झोपड़िया हो, हमके भावै शहरिया ना, इसके बाद भूसा बिकाय हमें लाय देव लटकन गीत खूब सराहा गया। इसके बाद भोजपुरी गीत, रोज रोज हमरा सपनवा में आय के काहे के जिया ढहकावा तारू हो, काहे हमरा के मंजनू बनावा तारू हो आदि मनमोहक गीतों को जैसे ही सुनाया पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में ढोलक शंभू दयाल, हारमोनियम अंश कुमार, कोरस भगवती प्रसाद, भारत प्रसाद विनोद कुमार, मोहम्मद आशिक व राजू बाध्ययंत्रों के माध्यम से सुरताल दे रहे थे। इसके बाद सिद्धार्थ कनौजिया की टीम ने ग्रामीण कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा सहित स्वच्छता आदि विषयों पर जागरूकता सन्देश दिया।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।