बाराबंकी28मार्च24*होली मनाने पैतृक गांव गया परिवार,शातिर चोरों ने घर किया साफ
– 12 लाख की नगदी व कीमती सोने चांदी के जेवर उड़ा ले गए चोर
– पुलिस मुकदमा दर्ज कर शातिर चोरों की गिरफ्तारी का कर रही प्रयास
बाराबंकी। जिले में पुलिस की तमाम प्रयासों के बावजूद भी शातिर चोर घटनाओं को अंजाम देकर उन्हें चुनौती दे रहे है। ऐसा ही एक मामला शहर के लखपेड़ाबाग का है। जहां शातिर चोर होली मनाने अंबेडकरनगर जनपद गए परिवार के घर को खाली पाकर 12 लाख की नगदी व सोने चांदी के जेवर उड़ा ले गए। पीड़ित घर मलिक को घटना की जानकारी होने पर उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसपर पुलिस पीड़ित मकान मालिक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शातिर चोरों की गिरफ्तारी में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक शहर के लखपेड़ाबाग निवासी रोहित कुमार मिश्रा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह एक निजी कंपनी में कार्यरत है। होली मनाने के लिए वह अपने पैत्रक गांव भुझगी थाना जैतपुर जिला अंबेडकर नगर गया था। मंगलवार को दोपहर में उनके पड़ोस में किराने की दुकान करने वाले जयप्रकाश वर्मा ने सूचना देकर बताया कि उनके मकान का मुख्य व अंदर का दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद आनंद-फानन में रोहित ने अपने एक अन्य दोस्त को घर पर भेजा। जहां पहुंचकर उसके दोस्त ने बताया कि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ है। साथ ही अलमारी व बक्से भी टूटे है। चोरी की घटना की आशंका पर रोहित आनन-फानन में अंबेडकर नगर से बाराबंकी पहुंचा। जहां उसने देखा कि मकान का मुख्य गेट व अंदर का दरवाजा टूटा हुआ था। साथ ही अंदर कमरे के भी ताले टूटे थे। घर पर कोई न होने से चोरों ने आराम से एक-एक कमरे की गहन तलाशी कर उसमें रखी 12 लाख की नगदी व सोने चांदी की कीमती जेवर चोरी कर ले गए। शहर के बीचो-बीच इस घटना के होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिसमें उनका कहना है कि पुलिस रात्रि में गश्त नहीं करती है। जिससे शातिर चोरों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित रोहित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी शातिर चोरों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
More Stories
मोतिहारी18जुलाई25*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*
रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल में कानपुर देहात की कुछ खास खबरें