बाराबंकी28जून24*किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई पॉलिटेक्निक छात्र की मौत
– मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में मकान मालिक व उनके बच्चों पर प्रताड़ना का आरोप
बाराबंकी। थाना जैदपुर अंतर्गत बरैया चौराहे के पास किराए के मकान में एक पॉलिटेक्निक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सीतापुर जनपद के रहने वाले छात्र जयदीप वर्मा का कमरे में फांसी पर शव लटकता मिला। सूचना पर पहुंची जैदपुर थाने की पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में छात्र ने मकान मालिक व उनके लड़को पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वहीं विद्यालय के अन्य छात्रों का आरोप है कि कालेज के हॉस्टल में रूम न मिलने पर छात्र मजबूरन बाहर किराए पर रहने को विवश है। इस घटना के बाद कालेज प्राचार्य ने सफाई देते हुए कहा कि छात्रों के बाहर रहने की जानकारी नही है। वहीं छात्रों का कहना है कालेज में दो छात्रावास अधूरे पड़े हुए है। जिनके बन जाने से छात्रों को इस समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे। जानकारी के मुताबिक सीतापुर जनपद के थाना महमूदाबाद ग्राम गोपालगंज पोस्ट इमलिया मानपुर निवासी जयदीप वर्मा (20) पुत्र सुरेश प्रकाश वर्मा जैदपुर के पॉलिटेक्निक विद्यालय में प्रथम वर्ष का छात्र था। जोकि 15 दिसंबर को यहां आया था और बरैया चौराहे के पास लक्ष्मी नारायण के मकान में किराए पर रहता था। उसने कल अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर कुछ अनहोनी के बाद लिखी। जिस पर परिजनों ने जयदीप के साथ पढ़ रहे दूसरे छात्रों को सुबह 5 बजे फोन कर उसका हाल-चाल जाना।आनन-फानन में छात्र जब जयदीप के कमरे में पहुंचे तो देखा कि उसका शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। जिसकी सूचना छात्रों ने मकान मालिक लक्ष्मी नारायण के पुत्र आलोक कुमार को दी। आलोक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंखे से गमछे के सहारे लटक रहे छात्र के शव को नीचे उतारकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यहां पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसके अनुसार मकान मालिक लक्ष्मी नारायण व उसके पुत्र हरिओम आलोक व संतोष द्वारा मृतक जयदीप को प्रताड़ित किया जा रहा था।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।