बाराबंकी28जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर बाराबंकी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[28/07, 5:35 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी
———————
*01 से 06 अगस्त तक जन्मजात कटे होंठ एवं कटे तालू के मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण/उपचार कैंप का होगा आयोजन*
———————
बाराबंकी , 28 जुलाई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अवधेश यादव ने बताया है कि जनपद बाराबंकी में स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सहयोग से जन्मजात कटे होंठ एवं कटे तालू के मरीजों का निःशुल्क आपरेशन एवं उपचार हेतु 01अगस्त से 06 अगस्त 2025 तक प्रातः 10 से अपराह्न 04 बजे तक निःशुल्क पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया जाना है।निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किए जाने के लिए परीक्षण कैलेंडर के अनुसार विकास खंडवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बाराबंकी में निःशुल्क पंजीकरण का आयोजन किया जायेगा। निर्धारण परीक्षण कैलेंडर के अनुसार 01 अगस्त को ब्लॉक सिरौलीगौसपुर, दरियाबाद एवं टिकैतनगर के लिए परीक्षण स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर बाराबंकी में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण/ पंजीकरण का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 02 अगस्त को ब्लॉक रामनगर, आरएसघाट, सिद्धौर एवं सूरतगंज का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पंजीकरण का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर बाराबंकी में किया जाएगा, 04 अगस्त को ब्लॉक हैदरगढ़ एवं त्रिवेदीगंज का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ बाराबंकी में किया जायेगा, 05 अगस्त को ब्लॉक देवा, फतेहपुर, हरख, निंन्दुरा, बंकी एवं बड़ागांव का मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कमरा नं 19 बाराबंकी और 06 अगस्त को समस्त ब्लॉक के छूटे हुए मरीजों एवं जिले के समीप के ब्लॉकों के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कमरा नं 19 बाराबंकी में आयोजन किया जायेगा। संस्था द्वारा बच्चों का पंजीकरण कर हेल्थ सिटी ट्रामा सेन्टर एवं सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल विजय खण्ड 2 गोमती नगर लखनऊ में डॉ वैभव खन्ना एमएसएमसीएच प्लास्टिक सर्जन एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्माइल ट्रेन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण /उपचार किया जायेगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. डी. के. श्रीवास्तव ने समस्त चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामु०/प्रा०स्वा० केंद्र बाराबंकी को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ आर०बी०एस० टीम के सदस्य/एएनएम तथा आशा/क्षेत्रीय कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित करें कि क्षेत्र भ्रमण में जो भी बच्चे जन्म से कटे होठ व कटे तालू से ग्रसित पाये जाये उनके अभिवावकों को इस सम्बन्ध में जानकारी देना सुनिश्चित करे जिससे अधिक से अधिक लोग निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण/उपचार का लाभ उठा सके। अधिक जानकारी के लिये डी०ई०आई०सी० प्रबंधक बाराबंकी डॉ अवधेश सिंह एवं स्माइल ट्रेन सस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नं० 9454159999, 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
[28/07, 5:47 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी
———————
*त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 प्रशिक्षण/बैठक आयोजित*
———————
बाराबंकी, 28 जुलाई। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025, प्रशिक्षण/बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम 18 जुलाई से शुरू हो चुका है, निर्वाचन नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को होगा। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई से 18 अगस्त के बीच बीएलओ और पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन, प्रशिक्षण और स्टेशनरी वितरण सहित किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग या अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरी निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट करने की कार्रवाई पूरी होगी। जबकि 19 अगस्त से 29 सितंबर के बीच बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण और 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों का नाम सम्मिलित करेंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 19 अगस्त से 22 सितंबर के बीच होगी। इसके अलावा निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्तन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पांडुलिपिया 30 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में जमा की जाएगी। जबकि अंतिम मतदाता सूची के आलेख्य का प्रकाशन 5 दिसंबर को होगा तथा दावे और आपत्तियां 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच प्राप्त की जाएगी। इसके अलावा दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसंबर से 19 दिसंबर के मध्य किया जाएगा। निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। प्रवक्ता आशीष पाठक ने परीक्षण कार्यक्रम संपादित कराया। इस अवसर पर सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।