बाराबंकी27मार्च24*बाराबंकी की बेटी के साथ बहु भी हूं : राजरानी रावत
– ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी भाजपा :अवनीश सिंह
– तेज हुई जिले में विकास की रफ्तार : सतीश शर्मा
– कुलदीप शुक्ला राजन ने राजरानी का बुके देकर किया स्वागत
बाराबंकी। शहर से करीब भटेहटा स्थित एक निजी लॉन में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें जिले के तमाम दिग्गज भाजपाईयों सहित शक्तिकेंद्र स्तर के कार्यकर्ता शामिल हुए। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राजरानी रावत का होली मिलन समारोह में अभिनंदन किया गया। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने कहा कि चुनाव में पड़े वोट का 60 प्रतिशत वोट प्राप्त करने के लक्ष्य को हासिल करना है जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव के लिए 55 दिन भाजपा को देने होंगे।कहा कि प्रदेश में कांग्रेस शून्य है ऐसे में कांग्रेस का सपा से गठबंधन अप्रासंगिक है।राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि मोदी – योगी सरकार के दौरान जिले में विकास की रफ्तार तेज हुई है। कहा कि महादेवा कॉरिडोर का लगभग 48 करोड़ से निर्माण की स्वीकृति मिलना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने केडी सिंह बाबू स्मारक की स्वीकृति सहित भाजपा सरकार के दौरान जिले में हुए कई विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचा कर जिले में कमल खिलाना है। लोकसभा प्रत्याशी राजरानी रावत ने कहा कि वे बाराबंकी की बेटी और बहु दोनो है।उन्होंने भाजपा में रहते हुए चलना सीखा है मगर थकना नहीं सीखा।उन्होंने लोगों के समस्याओं के निदान के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए सभी से अपने लिए आशीर्वाद मांगा।विधायक सांकेंद प्रताप वर्मा ,दिनेश रावत एवम एमएलसी अंगद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने कार्यकर्ताओं से दिन रात मेहनत करने का आह्वान किया। यहां कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप शुक्ला राजन ने राजरानी रावत का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विनोद कुमार मिश्रा, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह अजीत प्रताप सिंह, सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक कुसुमेश,रामकुमारी मौर्य मौजूद रहे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,