बाराबंकी22नवम्बर24*प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है : सूर्य प्रताप शाही
– सरकारी व गैर सरकारी गोदामों के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बोले कृषि मंत्री
बाराबंकी। जिले सहित प्रदेश मे खाद की कोई कमी नहीं है। प्रयाप्त मात्रा मे खाद समय से उपलब्ध हों रही है। करीब तीन हजार मेट्रिक टन डीएपी, एमपीके अभी जिले मे उपलब्ध है। खाद की रैक लगातार पहुंच रही है। जिससे बाराबंकी सहित आस पास के जनपदों मे खाद की कोई कमी नहीं होगी। किसानों को कोई असुविधा ना हो, इसके लिये प्रदेश की योगी सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। उक्त बातें प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को सरकारी और गैर सरकारी खाद गोदाम का औचक निरिक्षण करने के बाद कही। बोले प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। साथ ही किसानो को अस्वस्थ किया की खाद की कोई कमी नहीं होगी।सभी को समय पर पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाएगी। असल में जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों को संज्ञान में लेकर कृषि मंत्री ने शुक्रवार को दनियालपुर, धरसनिया, आलापुर स्थित सरकारी एवं गैर सरकारी खाद गोदाम का आच निरीक्षण किया। जहां उन्होंने खाद की उपलब्धता, स्टॉक सहित वितरण रजिस्टर को जांचा परखा।इस निरीक्षण के बाद खाद की उपलब्धता को देखकर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाकर खाद की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री के निरीक्षण के दौरान सीडीओ अन्ना सुदन व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार25अक्टूबर25* स्वच्छ भारत अभियान की नगर पालिका परिषद में उड़ाई जा रही धज्जियां।
25अक्टूबर2025*छा गये राना जी- 4 विकेट लेकर चार चांद लगा दिये😘🇮🇳
सहारनपुर25अक्टूबर25*सुंदरपुर क्षेत्र में हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटा वन विभाग*