बाराबंकी20.12.2024*ठगी व लूट की 04 घटनाओं का सफल अनावरण,05 अभियुक्त गिरफ्तार।
बाराबंकी से शोभित शुक्ला की रिपोर्ट यूपीआजतक
*स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा ठगी व लूट की 04 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्राज्यीय गिरोह के 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 02 बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया,कब्जे से जेवरात व अन्य सामान बरामद-*
जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनपद में घटित टप्पेबाजी की घटनाओं के अनवारण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.12.2024 को स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से कोतवाली नगर में 04 घटनाओं का अनावरण करते हुए 05 शातिर अभियुक्तों 1. गोपाल प्रजापति पुत्र छबिलाल प्रजापति निवासी मोहल्ला टोनिका सिटी गली नं0 01 गिरजाघर के पीछे थाना टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद मूल निवासी पटेल नगर जानकी दास हास्पिटल दिल्ली, 2. रतन लाल पुत्र हरीलाल निवासी चंचल पार्क अमरूद वाली बाग 766 कोटिला बिहार फैज द्वितीय थाना नरौला दिल्ली, 3. रौनक सोलंकी पुत्र रतन लाल निवासी चंचल पार्क अमरूद वाली बाग 766 कोटिला बिहार फैज द्वितीय थाना नरौला दिल्ल

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*