बाराबंकी*19.10.2024*लखनऊ जोन की 67 वीं अन्तर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिताओं का समापन किया गया-*
*रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा लखनऊ जोन की 67 वीं अन्तर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिताओं का समापन किया गया-*
लखनऊ जोन की 67वीं अन्तर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2024 का आयोजन दिनांक 17.10.2024 में दिनांक 19.10.2024 तक जनपद बाराबंकी में किया गया। प्रतियोगिता का आरम्भ दिनांक 17.10.2024 को हुआ। इस प्रतियोगिता में लखनऊ जोन से जनपद-अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, खीरी हरदोई, उन्नाव एवं कमिश्नरेट लखनऊ ने भाग लिया है। जिसका पर्यवेक्षण प्रतिसार निरीक्षक श्री राजेश कुमार गौतम द्वारा किया गया। वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2024 के निर्णायक मण्डल में श्री सुधीर कुमार झा, उप निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ श्री नरेन्द्र कुमार, वैज्ञानिक अधिकारी श्री रियाज अहमद, वैज्ञानिक अधिकारी श्री रोहित कुमार, वैज्ञानिक सहायक, विधिविज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ डॉ० निशान्त प्रकाश, चिकित्साधिकारी, पुलिस अस्पताल बाराबंकी द्वारा सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई गयी। इस प्रतियोगिता में विधि विज्ञान लिखित, मेडिको लीगल, अंगुलि चिन्ह, भारतीय न्याय संहिता/ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता/भारतीय साक्ष्य अधिनियम, फोटोग्राफी (आई०ओ०), पैकिंग लेबलिंग फारवर्डिंग, निरीक्षण घटनास्थल, हुलिया ब्यान, व्यवसायिक फोटोग्राफी विषयों पर प्रतियोगिता कराई गयी। प्रतियोगिता कुल 03 दिवस तक चली।
प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह एवं मनोयोग से भाग लिया एवं अच्छे अनुशासन का परिचय देते हुये प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।
*इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक 735 अंक प्राप्त कर जनपद लखनऊ कमिश्नरेट ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है, जिसे चल वैजन्ती (शील्ड) प्रदान की जाती है एवं जनपद बाराबंकी ने 728 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।*

More Stories
लखनऊ२४जनवरी26 *समाधान दिवस’ पड़ा फीका, आला अधिकारी नदारद मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित ‘थाना समाधान दिवस’ आज महज औपचारिकता बनकर रह गया।
सहारनपुर 24जनवरी२६ * घर के बाहर गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक पर जानलेवा हमला…
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!