बाराबंकी17मार्च24*क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में टिकैतनगर पुलिस ने टॉप टेन-वन वारंटी को किया गिरफ्तार
बाराबंकी। थाना टिकैतनगर पुलिस ने रविवार को जनपद स्तरीय टाप-टेन एक वारण्टी को गिरफ्तार किया है। बता दें की पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में वांछित, वारंटी व पेशेवर अपराधियों के धर-पकड़ का अभियान तेजी से चला रही है। जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट के निर्देशन में रविवार को थाना टिकैतनगर पुलिस ने कई वर्षों से फरार चल रहे गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी टाप-टेन 01 वारण्टी पप्पू पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम मंगरौडा को विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट व अपर सत्र न्यायाधीश के आदेश क्रम में अपने थाना क्षेत्र के आल्हनमऊ मोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वारण्टी के विरूद्ध गोकशी व गैंगेस्टर एक्ट में तकरीबन एक दर्जन आपराधिक मामलें थाना टिकैतनगर में दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना टिकैतनगर संजीत कुमार सोनकर व चौकी प्रभारी सुखीपुर उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें