बाराबंकी17जून24*शातिर चोर उठा ले गए 35 हजार की नगदी व 5 लाख के जेवरात
बाराबंकी। थाना बड्डूपुर अंतर्गत रविवार की रात अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घर में दाखिल होकर अलमारी बक्सा व लाकर का ताला तोड़ डाला और उसमे रखी 35 हजार की नगदी सहित 5 लाख के जेवरात लेकर चोर फरार हो गए। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के सरसवां गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के घर रविवार की रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से छत पर चढ़कर घर में घुसे चोरों ने अलमारी बक्सा व लाकर का ताला तोड़कर अलमारी में रखें 35 हजार नगदी व महिलाओं के जेवर एक सोने का हार ,दो सोने की चैन ,चार सोने की अंगूठी ,चांदी के पायल 12 चांदी के सिक्के सहित करीब 5 लाख रुपए की जेवर अज्ञात चोर उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित वीरेंद्र सिंह ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस साक्ष्यों को एकत्रित कर जांच में जुटी है।
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*