बाराबंकी13दिसम्बर24*सड़कों व रेलवेब्रिज निर्माण के लिए नितिन गडकरी से मिले तनुज पुनिया
बाराबंकी। एक बड़ी राजनीतिक विरासत के धनी और वर्तमान में लोकसभा सांसद तनुज पुनिया लगातार संसद में जनपद सहित प्रदेश के तमाम मुद्दों की आवाज बनने का काम कर रहे हैं। गुरुवार को आज नई दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर अपने संसदीय क्षेत्र बाराबंकी की महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण व निर्माण सहित लखनऊ से बाराबंकी और देवा से फतेहपुर से जोड़ने वाले हाइवे के रुके हुए निर्माण कार्य को दोबारा से शुरू कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की। इसके अतरिक्त उन्होंने महादेवा और हैदरगढ़ रेलवे ब्रिज के निर्माण की मांग की है। इससे न केवल लोगों की सुविधा में वृद्धि होगी, लोगों का अवागमन भी बेहतर होगा। जिससे विकास को भी गति मिलेगी। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद तनुज पुनिया को सकारात्मक आश्वासन दिया है।
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*