July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन

बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन

बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन

RS घाट इलाके के कोटवा सड़क से 6 अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार हुए साथ ही तस्करी में मदद करने वाले लापरवाह 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए।

कोटवा सड़क चौराहे पर गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 600 ग्राम स्मैग 23 लाख 72 हजार रूपये बरामद किए, गिरफ्तार अभियुक्त शुभम पाठक ने अपने पिता के साथ मिलकर शुरू किया था तस्करी का काम, गिरफ्तार कई अभियुक्त पहले से कई आपराधिक मामलों में वांछित

SP दिनेश कुमार सिंह के प्रयासों से नशे का धंधा पहले से कमजोर हो गया था SP ने जनता से फीडबैक और जानकारी लेने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जहां से मिली लीड पर राम सनेही घाट के कोटवा सड़क चौराहे के आसपास छापेमारी में बड़ी बरामदगी हुई इस धंधे को चलवाने में स्थानीय पुलिसकर्मियों की संलिप्तता भी सामने आई जिसमे गिरफ्तारी टीम के सदस्य हथौंधा चौकी प्रभारी शशिकान्त सिंह, बीट आरक्षी भूपेन्द्र सिंह व बीट आरक्षी शुभम शर्मा को सस्पेंड किया गया व इंस्पेक्टर RS घाट ओम प्रकाश तिवारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गयी है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.