बाराबंकी09अप्रैल24*शातिर ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिलें बरामद
– गिरफ्तार आरोपी गैर राजनीतिक संगठन का सदस्य
बाराबंकी। थाना रामसनेही घाट पुलिस ने एक शातिर आटोलिफ्टर को गिरफ्तार कर उसके पास चोरी की 10 मोटर साइकिलें बरामद की है। जिसके संबंध में शहर के पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा.अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में मंगलवार को थाना रामसनेही घाट पुलिस ने दरियाबाद ओवर ब्रिज के पास ग्राम धरौली पर चेकिंग के दौरान एक शातिर आटोलिफ्टर सुशील मिश्रा पुत्र अमरेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी बीकापुर को गिरफ्तार किया है। जहां पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर चोरी की 10 मोटर साइकिल बरामद की है। वहीं मौके भागे हुए तीन अभियुक्त मुलायम यादव, लालू यादव, नितिन यादव पुत्र विजय यादव निवासी मुरारपुर थाना रामसनेहीघाट की गिरफ्तारी करने के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह सभी मिलकर का एक गिरोह संचालित करते है, जोकि आसपास के जनपदों के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुरानी मोटर साइकिलों को चोरी करते है। फिर चोरी की गई मोटर साइकिलों पर फर्जी नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर बदलकर दलाल के माध्यम से बेच देते है । प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी एक गैर राजनीतिक संगठन से जुड़े हुए हैं जिसकी जांच की जा रही है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*