बाराबंकी05अप्रैल24*भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अयोध्या सीट पर खड़ा करेगी अपना उम्मीदवार: रणधीर सिंह ‘सुमन’
बाराबंकी से शोभित शुक्ला की रिपोर्ट यूपीआजतक
बाराबंकी। देश में साम्यवादी विचारों की कमी से संघनियंत्रित सरकार का मुकाबला विपक्षी दल करने में असमर्थ है। साम्यवादी विचार ही संघनियंत्रित भाजपा सरकार को हटाने में सक्षम है, इस वैचारिक लड़ाई को जनता के बीच में हो जाने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अयोध्या संसदीय सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह ’’सुमन’’ व पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि देश में महंगाई, बेराजगारी, अत्याचार बढ़ रहा है। न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन कर जेल में, अस्पताल में व मुठभेड़ के नाम पर हत्या की जा रही है। सत्तारूढ दल की गलत नीतियों का विरोध करने वाले पत्रकारों, समाजशास्त्रों, बुद्धजीवों को निरूद्ध कर रही है। इन सब स्थितियों का मुकाबला करने के लिए अयोध्या संसदीय सीट पर पार्टी के सांसद रहे मित्रसेन यादव के पुत्र अरविंद सेन यादव को प्रत्याशी बनायेगी। इस अलोकतांत्रिक सरकार को परास्त करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के चुनाव निशान हाँसिया बाली पर मोहर लगाकर इस जन विरोधी सरकार को परास्त करें। इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष शिवदर्शन वर्मा,अधिवक्ता राजेन्द्र बहादुर सिंह “राणा” सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*