बाराबंकी 31 मार्च 24*विहिप के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन
बाराबंकी।विश्व हिंदू परिषद प्रखंड बंकी के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन बंकी नगर पंचायत स्थित शिव मंदिर पर जिला सत्संग प्रमुख रामनाथ मौर्य के संयोजन व प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। विभाग मंत्री डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि होली पर्व को वसंत ऋतु का संदेशवाहक माना जाता है।उसी प्रकार धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। वीएचपी के जिला मंत्री राहुल कुमार वर्मा ने कहा कि यह पर्व सामाजिक समरसता का प्रतीक है। जहां सभी ऊंच-नीच,अमीरी-गरीबी, ईर्ष्या-द्वेष का भेदभाव मिटाकर एक रंग में रंग जाते हैं। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गले लगाते हैं और एक दूसरे के घर गुजिया पापड़ खाकर खाते हैं। शैक्षिक महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन शंकर दीक्षित ने कहा कि बसंत के आगमन से प्रकृति रंग-बिरंगे मनोहारी पुष्पों और हरियाली का श्रृंगार कर नव वर्ष के स्वागत के लिए आतुर रहती है। सभी प्रेम,सद्भावना से ओतप्रोत होकर प्रकृति के रंगों में रंग सामाजिक समरसता बनाते हैं। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश देवराज त्रिपाठी अनुराधा विनय सिंह गुरुदत्त मिश्रा शिवकुमार राय विवेक रघुवंशी अमित गुप्ता आदर्श गुप्ता अनूप यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।