बाराबंकी 19 अप्रैल 24*तेंदुए का वीडियो वायरल, वन विभाग बता रहा जंगली बिल्ली
बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तेंदुए के घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामले में जहां ग्रामीण उक्त जंगली जानवर को तेंदुआ बता रहे हैं तो वहीं वन विभाग उक्त जानवर को जंगली बिल्ली बता रहा है। हालांकि पूछने पर क्षेत्रीय रेंजर अशोक कनौजिया बताते हैं कि ग्रामीणों की सूचना पर कांबिंग की गई है। लेकिन अभी तेंदुए के पदचिह्न बरामद नहीं हुए है। जिससे उक्त जानवर के जंगली बिल्ली होने की आशंका जताई जा रही है। इधर ग्रामीणों के मुताबिक वीडियो में नजर आ रहा तेंदुआ हाईवे किनारे पेट्रोल पंप के पीछे मौजूद खेत में जाकर आम लोगों की नजरों से ओझल हो जाता है। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के खरसातीया गांव में हाईवे किनारे स्थित पेट्रोल पंप के पीछे खेत में स्थानीय लोगों ने एक तेंदुआ जाता हुआ देखा। जिसका वीडियो भी उन्होंने बना लिया। जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण तो किया है लेकिन तेंदुए को पकड़ने वाला जाल नहीं लगाया है। जिससे आसपास के गांव निवासी हजारों ग्रामीणों में दहशत प्राप्त है।
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*