September 22, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

बांदा 15 अगस्त 21*पैलानी में मोटरसाइकिल सवार दूध वाले से नाबालिक साइकिल चालक टकराया

पैलानी में मोटरसाइकिल सवार दूध वाले से नाबालिक साइकिल चालक टकराया

बांदा ब्यूरो।।।पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी कस्बे में स्थित राजकीय इंटर कालेज में आज रविवार की सुबह झंडा फहराने की तैयारियां चल रही थी उसी समय एक दूधवाला अपनी मोटरसाइकिल में लगभग 2 कुंतल दूध पिपो में लेकर बाँदा बेचने के लिए जा रहा था।तभी एक साइकिल में नाबालिक बच्चा जो लगभग 10 से 12 साल का था।जो पैलानी कस्बे की बाजार की ओर जा रहा था।साइकिल चालक बच्चे से साइकिल साध नही पाई और वह दूध वाले से टकरा गया।जिस वजह से दोनों गिर गए।जिसमे से मोटरसाइकिल वाले का काफी मात्रा में दूध सड़क में फैल गया।दूध वाला भी घायल हो गया।साइकिल व मोटरसाइकिल के गिरने की आवाज सुनकर राजकीय इंटर कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य शिव बहादुर पटेल व स्कुल के समस्त अध्यापक,कर्मचारी गण दौड़कर आए और मोटरसाइकिल के नीचे दबे पड़े हुए दूध वाले को तथा साइकिल चालक बच्चे को बाहर निकालकर मोटरसाइकिल व साइकिल खड़ी किया।तथा दूध वाले के ऊपर की जेब से दूर जा कर गिरा मोबाइल फोन व जेब से गिरे पैसे उठा कर दिया,तथा घायल दूधवाले को पैलानी कस्बे के ही एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया तथा उसके ही फोन से उसके परिजनों को जानकारी दे कर बुलाया।घायल दूध वाले का नाम हरि सिंह उम्र 35 साल निवासी पडोहरा थाना पैलानी हैं।जो रोज गांव से दूध ले जाकर बेचने के लिए बाँदा जाता था।

यूपी आजतक ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट