बाँदा ब्रेकिंग न्यूज
बाँदा25अक्टूबर25*ट्रैक्टर से चबूतरा टूटने के विवाद में आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने घर मे घुसकर की मारपीट
चित्रकूट धाम मंडल ब्यूरो यूपी आज तक मदन गुप्ता
बांदा –ट्रैक्टर से चबूतरा टूटने के विवाद में आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने घर मे घुसकर की मारपीट,कुल्हाड़ी बल्लम लाठी डंडों से महिलाओं सहित घर मे मौजूद सभी लोगो के साथ जमकर की मारपीट,आस पड़ोस में हल्ला मचने के बाद धमकाते हुए हमलावर मौके से हुए फरार,सभी घायलों को उपचार के किये जिला अस्पताल में कराया भर्ती,घायल पिंटू सिंह ने बताया कि पूर्व में विवाद हुआ था तो थाना में शिकायत पत्र।दिया गया था,जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया,साथ मुख्य आरोपी ने धमकाते हुए कहा था कि थाना मैने सेट कर लिया है पुलिस मेरा कुछ नही बिगाड़ पाएगी, पीड़ित परिवार में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है,मामला देहात कोतवाली के पचनेही गांव का।
*बाइट – घायल*
*बाइट – घायल*
*
बाइट – डा0 एस के मौर्य जिला अस्पताल*
*बाइट – मेविस टाक सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा*

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*