बाँदा09अगस्त21*चिल्ला में यमुना नदी ने दिखाया अपना रौद्र रूप,टाडा हाईवे हुआ बन्द
पैलानी तहसील क्षेत्र के चिल्ला कस्बे में यमुना ने अपना रौद्र रूप दिखया।जहाँ पर आज सोमवार को खतरे के निशान से 2.45 मीटर पानी जाने लगा है जो इस समय 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से चल रही हैं।चिल्ला पुल में पानी पहुँचने में लगभग 2 मीटर की दूरी रह गई हैं ।कल पड़ोसी जनपद फतेहपुर के ललौली में पानी भर जाने के बाद आवागमन बाधित हो गया था।वही आज तारा गांव में हाईवे में पानी भर जाने से अब आवागमन पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है ।जनपद में पैलानी तहसील क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित होती हैं।लगभग 3 दर्जन से अधिक गाँवो के लोग बाढ़ की विभीषिका से परेशान होते हैं।पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र के शंकर पुरवा को छोड़कर अभी तक किसी भी गांव के अंदर पानी नही गया है।जबकि दर्जन भर से अधिक गाँवो के अंदर पानी घुस चुका है।तथा दो दर्जन गांवों के बाहरी इलाके में पानी भरा हुआ है।
यूपी आजतक ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
भागलपुर24सितम्बर23*सामाजिक और राष्ट्र की तरक्की के लिए संगठन को मजबूत होना जरूरी है-युगल किशोर।
कौशाम्बी24सितम्बर23*भाजपा नेत्री दीपा श्रीवास्तव के साथ भारी तादाद में लोगों ने जानी मोदी की मन की बात*
कानपुर24सितम्बर2023*थाना क्षेत्र ककवन के उठ्ठा गांव में महिला का मिला शव।