July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा 12 अगस्त *गौरी कलाँ में नदी नहाने के दौरान डूब रही साली को बचाने के चक्कर मे जीजा डूबा

बाँदा 12 अगस्त *गौरी कलाँ में नदी नहाने के दौरान डूब रही साली को बचाने के चक्कर मे जीजा डूबा

बाँदा 12 अगस्त *गौरी कलाँ में नदी नहाने के दौरान डूब रही साली को बचाने के चक्कर मे जीजा डूबा

बांदा ब्यूरो।।जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरी कलाँ गांव में आज गुरुवार की दोपहर को साली के साथ नहाने गया जीजा डूबा।जानकारी मिलने पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ढूढने में जुटी।गौरी कलाँ गांव के गरीबा का दामाद बीरू पुत्र शिवचरन उम्र 28 साल निवासी पचखुरा थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर आज अपनी साली मधु के साथ नहाने के लिए अमारा की चन्द्रवाल नदी में गया हुआ था।जहाँ पर दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे।नहाने के दौरान बीरू का हाथ मधु से छूट गया।हाथ छूटने से वह गहरे पानी मे चली गई।साली को गहरे पानी से निकलने के लिए वह भी गहरे पानी मे चला गया,जहाँ पर उसने साली को तो बचा लिया लेकिन वह डूब गया।आस पास नहान रहे अन्य लोगो ने तो पहले उसको बचाने का प्रयास किया लेकिन जब वे लोग नही बचा पाए तो उन्ही लोगो मे से किसी ने जसपुरा पुलिस को जानकारी दी।बीरू के साथ आये अन्य ससुराल वालो ने दौड़कर अपने परिजनों को बताया।जानकारी मिलने पर जसपुरा पुलिस ने पहुँचकर गोताखोरों की मदद से ढूढने का प्रयास कर रही हैं।डूबे हुए युवक की शादी दो साल पहले संगीता के साथ हुई थी।

यूपी आजतक ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.