November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा 10नवम्बर 25*गुप्त पर्चीयों के द्वारा दी गईं सहमति पुनः बांदा जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत हुए मदन गुप्ता

बाँदा 10नवम्बर 25*गुप्त पर्चीयों के द्वारा दी गईं सहमति पुनः बांदा जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत हुए मदन गुप्ता

बाँदा 10नवम्बर 25*गुप्त पर्चीयों के द्वारा दी गईं सहमति पुनः बांदा जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत हुए मदन गुप्ता

यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट

बाँदा- सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो  वायरल किया गया था जों कि राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के संज्ञान में वह वीडियो आया था इसके तत्पश्चात  उनके द्वारा बाँदा जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता क़ो उपरोक्त पोस्ट का अवलोकन करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया और चौबीस घंटे के अंदर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया संगठन में काफी उथल-पुथल विरोधाभास चल रहा है जिसके कारण काफी विचार विमर्श करने के बाद प्रदेश कमेटी संगठन के हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से जिला कमेटी मेंन बॉड़ी को भंग किया राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला इकाई बांदा युवा जिला अध्यक्ष नीरज निगम एवं महिला जिला अध्यक्ष  रूपा गोयल को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए एक आवश्यक आपात बैठक बुलाई जाएं जिससे कमेटी के सारे गिले शिकवे दूर हो सके जिला कमेटी के द्वारा एक बैठक की गईं संगठन में जुड़े पदाधिकारीयों व सदस्यों के द्वारा पर्ची में गुप्त मद दिया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा (हाँ ) एवं (न) में लिखकर बहुमत किया गया ततपश्चात पर्चीया सभी पदाधिकारियों व वीडियोग्राफ़ी करते हुए सभी के समक्ष पर्चियां खोली गईं जिसमे टोटल पर्चीया 23 बांटी गई  और 18 पर्चीया (हाँ ) में  सहमति हुई दूसरी पर्चियां टोटल 7 पर्चीया (न) में सहमति हुई जिसमे टोटल 11 पर्चियों से गुप्त सहमति मतदान से निष्पक्ष पुनः जिम्मेदारियों के साथ पूर्व अध्यक्ष मदन गुप्ता क़ो राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद बाँदा से मेन बॉडी जिलाध्यक्ष बाँदा से सभी के मद से पुनः चुना गया है, गुप्त मतदान बैठक में युवा जिलाध्यक्ष नीरज निगम, महिला विंग जिलाध्यक्ष रूपा गोयल, प्रीति साहू, संध्या, मितेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, संदीप पटेल, जीवेश प्रकाश, प्रेमचंद बापू सत्यनारायण निषाद, आसिफ अली,  इबादुल्ला खान, नरेश निगम, अनुराग तिवारी, पूरन राय, घासीराम निषाद, गुड्डन खान, अमोद कुमार, श्रीकांत श्रीवास्तव, बबेरू तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी, प्रभंजन कुमार, नवल तिवारी, अखिलेश सिंह, संदीप दीक्षित, विवेक कुमार सिंह, राजेश सिंह, मुलायम चंद्र, सुरेंद्र त्रिपाठी, राजकुमार, आदि समस्त पत्रकार साथी उपस्थित रहें।

Taza Khabar