बहराइच9अक्टूबर24*लूट की घटना का एसपी ने लिया संज्ञान घटनास्थल का किया दौरा
फोटो
नानपारा बहराइच । जिले के तहसील नानपारा क्षेत्र से विभिन्न कंपनियों का पैसा लेकर नरोत्तमपुर निवासी एक व्यक्ति नानपारा से इमामगंज होते हुए अपने गांव जा रहा था उसके पास बैग में ₹9 लाख रुपए थे जिसे तीन मोटरसाइकिल सवाल आगे घात लगाए हुए बैठे रास्ते में रोक कर उसे चोट पहुंचा कर बैठ छीन लिए और लूट की घटना को अंजाम दिया पीड़ित ने प्रार्थना पत्र खाना खैरी घाट में दिया है जिनके जिसको संज्ञान में लेते हुए की बहराइच वृंदा शुक्ला ने घटनास्थल का लिया जायजा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी को पीड़ित ने बताया कि वह विभिन्न कंपनियों का कलेक्शन का पैसा वसूल कर अपने घर नरोत्तमपुर वापस जा रहा था जहां रास्ते में घात लगाए लोगों ने उसके साथ लूट की है पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा थाना प्रभारी संजय सिंह व स्वाट प्रभारी दिवाकर तिवारी को घटा का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
More Stories
मोतिहारी18जुलाई25*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*
रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल में कानपुर देहात की कुछ खास खबरें