बहराइच23फरवरी25*महाशिवरात्रि, होली,रमजान त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक।
बहराइच से रामनिवास चंचल की रिपोर्ट यूपीआजतक।
नवाबगंज बहराइच ।जिले के तहसील नानपारा क्षेत्र के नवाबगंज थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रद्युमन सिंह व तहसीलदार नानपारा की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान श्री सिंह ने कहा कि आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, होली, रमजान पर्व को शांति पूर्वक ढंग के साथ मनाएं। महाशिवरात्रि पर्व पर झांकी व शिव बारात,होलिका दहन स्थल की जानकारी ली। साथ ही क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और धर्मगुरुओं से विस्तृत जानकारी ली गई ,और आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने जाने को कहा गया। इस दौरान तहसीलदार नानपारा ने त्यौहारों के दृष्टिगत अवगत कराते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों में अवरोध पैदा करने वाले व अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा।इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव ने कहा कि, आने वाले समय में महाशिवरात्रि और होली रमजान पर्व है, शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहारों को मनाया जाए। बैठक में क्राइम निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा,एस आई सुरपति तिवारी, एस आई अशोक कुमार चतुर्वेदी, एस आई विशाल पाठक, एस आई चंद्रिका,एस आई अब्दुल हकीम, एस आई राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी दिलीप कुमार उपाध्याय व पुलिस बल, राजस्व निरीक्षक सनाउल्लाह मलिक, अरुण कुमार सिंह लेखपाल पुष्पा देवी,राजकुमार, राजेश कुमार एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोग बेचेलाल जायसवाल,अतुल कुमार सिंह, अनिल सिंह, मो. हाफिज नासिर हुसैन, शहाबुद्दीन खान,जाफर खान, गोदानी यादव, अनीश खां, नरेंद्र कुमार वर्मा, मोअज्जम खां, शशी भूषण वर्मा, पुष्पा देवी, जाकिर खां,सावित राम संभ्रांत व्यक्तियों सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
More Stories
बिजनौर27अप्रैल25*आतंकी हमले के मृतकों को मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया में दी श्रद्धांजलि।
करनाल27अप्रैल25*विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*
अलीगढ़27अप्रैल25*PM अमृत योजना और CM ग्रेड योजनाओं में धांधली।