बहराइच08दिसम्बर24*बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध प्रदर्शन
*सड़कों पर उतरकर लोगों ने किया प्रदर्शन,निकाली जन आक्रोश रैली
ब्यूरो रिपोर्ट राम निवास चंचल युपी आज तक बहराइच
नवाबगंज बहराइच।बांग्लादेश में बीते कई दिनों से वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाने व चिन्मय कृष्ण की गिरफ्तारी के विरोध में नवाबगंज स्थिति जवाहर इंटर कॉलेज के मैदान से मनीष पांडेय की अगुवाई में एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई। यह प्रदर्शन जन आक्रोश रैली नवाबगंज के जवाहर इंटर कॉलेज के मैदान से निकलकर मस्जिद चौराहा, घंटाघर से होकर हनुमान मंदिर चौराहा होते हुए थाना नवाबगंज के पास पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बहराइच दुर्गा प्रसाद तिवारी को मनीष पांडेय समाजसेवी ने ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात थाना नवाबगंज से
होकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में आम जनमानस के साथ ही युवा भी शामिल हुए।
मनीष पांडेय समाजसेवी ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं व साधु संतों पर अत्याचार किया जा रहा है, जिसे वहां की सरकार रोक नहीं पा रही है। इसको लेकर हिंदू समाज में जबरदस्त आक्रोश है।जिसको लेकर प्रदर्शन जन आक्रोश रैली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव के द्वारा भारी पुलिस बल व महिला आरक्षियों सहित जगह जगह पर समुचित पुलिस बल मुस्तैद कर दिया था।इसके साथ ही मुख्य मार्ग पर स्थिति मजार और मस्जिदों के पास पुलिस बल की तैनाती चाक-चौबंद कर दी गई थी, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को घटने से रोका जा सके। प्रदर्शन रैली में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रद्युमन कुमार सिंह नानपारा, शैलेश अवस्थी नायब तहसीलदार नानपारा, लेखपाल उपेंद्र कुमार यादव , भज्जू राम, श्याम प्रसाद एवं प्रदर्शन में मनीष पांडेय समाजसेवी अजय शर्मा,विश्व दीप राहुल मिश्र,प्रहलाद पटेल,राजेश वर्मा,नीरज कुमार मिश्र,शिवम्,साबित राम,कमलेश कुमार,सूरज,प्रदीप वर्मा,पवन वर्मा,अजय चौधरी,कल्लू सिंह ,संजय सिंह,अरुण सिंह हजारों की संख्या में मनीष पांडेय के समर्थक मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा 5/8/2025* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार*
उत्तरकाशी5अगस्त25*धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
कानपुर देहात5अगस्त25**हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में निकाली गई तिरंगा रैली।*