February 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बलिया28जनवरी25*बलिया में बडौदा यूपी बैंक का लॉकर तोड़कर 21.58 लाख की चोरी

बलिया28जनवरी25*बलिया में बडौदा यूपी बैंक का लॉकर तोड़कर 21.58 लाख की चोरी

बलिया28जनवरी25*बलिया में बडौदा यूपी बैंक का लॉकर तोड़कर 21.58 लाख की चोरी, DIG ने किया निरीक्षण, पुलिस की तीन टीमें गठित*

सोमवार की रात चोरों ने बैंक का ताला खोलकर 21 लाख 58 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया है। घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक व कैशियर को बैंक खोलने के दौरान मंगलवार की सुबह हुई। शाखा प्रबंधक ने रसड़ा कोतवाली पुलिस को सूचना दी। उधर, सूचना मिलते ही डीआईजी (आजमगढ़), पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक समेत फॉरेंसिक टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया।

मऊ बलिया मार्ग पर बडौदा यूपी बैंक शाखा, संवरा चट्टी पर स्थापित है। सोमवार की शाम बैंक अपनी नियत समय पर बंद हुआ। इसके बाद अधिकारी व कर्मचारी अपने घर चले गए। मंगलवार की सुबह शाखा प्रबंधक चंद्र भूषण एवं कैशियर स्वामी नाथ अपने नियत समय पर बैंक खोलने पहुंचे तो देखा कि बैंक के मेन गेट का ताला खुला था। यह देख वे अवाक रह गए। दोनों बैंक के अंदर गए तो लॉकर टूटा था और उसमें रखा 21 लाख 58000 रुपया गायब था। शाखा प्रबंधक ने रसड़ा कोतवाली पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 10:15 के करीब डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि बड़ौदा यूपी बैंक के ब्रांच संवरा में 21 लाख की चोरी हो गई है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद यह पाया गया कि उसमें कोई फोर्सफुली एंट्री नहीं हुई है। ताला खोलकर कोई अंदर गया है और बाहर निकालने के लिए कुंडा खोलकर बाहर गया है। ब्रान्च मैनेजर द्वारा बताया गया कि उनके कैश चेस्ट में जो पैसा था वह गायब मिला है। एसपी ने बताया कि कैश चेस्ट के खुलने का तरीका है कि दो चाभी होती है, जब तक दोनों चाभी ना लगे तब तक नहीं खुल सकता है। एक चाभी कैशियर के पास तथा दूसरी चाभी ब्रांच मैनेजर के पास होता है, जहां तक 21 लाख की बात है, यह मानकर चल रहे हैं की घटना हुई है। प्रथम दृष्टया घटनास्थल का निरीक्षण करने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोई आंतरिक इंवॉल्वमेंट हो। इसकी जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी), क्षेत्राधिकारी रसड़ा व सर्विंलांस टीम सम्मलित है। उम्मीद है कि घटना की पूरी सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.